*आजकल के लोगो की दिनचर्या*
*मित्र* : 1 घंटा
*TV* : 1 घंटा
*Facebook/Whatsapp : 3 घंटा
*ATM/BANK* : 12 घंटा
*कमाई* : 🔔
😜😜😜
आज एक शादी कार्डधारक को बैंक मैनेजर ये समझाते समझाते परेशान हो गया कि यहाँ ढाई लाख उसी को मिलते हैं जिसके खाते में जमा रहते हैं। 😜😜😜
वो मानने को तैयार ही नहीं था। 😂😂😂
: दादी - कब से पाल ली ये गंदी आदत?
लड़का - कौन सी
दादी - लाटरी खेलने की
लडका - पर दिल्ली मे तो लाटरी है ही नहीं
दादी - झूठ मत बोल। मैंने अभी तेरी कमीज की जेब से गुलाबी रंग की लाटरी की टिकट फाड़ के फेंकी है
लड़का - दादी ये क्या किया । वो 2000 का नया नोट था।
😳😳😳😳😂😂😂😂
ये लो नया जोक
लड़की(घरवालों से):- मेरा एक बॉयफ्रेंड👱 है।
माँ:- कमीनी💁🏽 ,कलमुँही🙎🏿, यही सब करने जाती थी कॉलेज😡
लड़की :- माँ बात तो सुनो, वो बैंक 🏤में है और कहता है कि तुम्हारे सभी घरवालों👨👩👦👦 के नोट💸 बदलवा दूँगा।
माँ(😍😱😻) :- वाह मेरी बच्ची👰, आ मेरे सीने से लग जा💃🏃♀❤
😂😂😂
जिस नोट पर मुझे बेवफा लिख दिया ऐ गालिब ..
सही समय मुझपर खर्च लेते तो मैं खफा ना होती, दफा ना होती..
यूँ ही कोई सोनम गुप्ता बेवफा नहीं होती
Sonam gupta
*लघु कथा*
एक चोर एक घर में घुसा
सब सो रहे थे उसने सबको दवाई सुंघाकर बेहोश कर दिया ।
तिजोरी तोड़ी देखा सभी नॉट 1000 एवं 500 के थे ।
चोर को बहुत गुस्सा आया ।
वो घर के सभी सदस्यों की ऊँगली में स्याही लगा कर चला गया ।
😀😀😀😀😀😀😀😀
विपक्ष रोज नए नोटों में नयी नयी गलतियां खोज खोज कर ला रहा है।
आज ही कोई कह रहा था कि गाँधी जी के चश्मे का नंबर गलत है।
सर्दी आ गयी है...
.
लड़कियां दुखी हैं कि अब स्वैटर पहन के
फैशनेबल नही लगेंगी।
.
वही लड़के खुश है अब जैकेट में
ठेके से बोतल तो आराम से लायेंगे।
:
भारत में इतने बेरोजगार लोग हैं कि..
गाड़ी बैक करो तो 10-12 लोग आ जाते हैं।
आन दो, आन दो, भाई साहब..
थोड़ा अपनी साईड़ दबा कर आन दो।